Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) मोटरसाइकिल भारतीय बाइक बाजार में काफी पसंद की जानें वाली बाइकों में से एक है. जिसे कंपनी ने तीन कलर बेस्ड वेरिएंट: शीट मेटल ग्रे, प्लाज़्मा ब्लू एंड ड्रिल ग्रीन और स्टेंसिल व्हाइट में पेश किया है. वहीं इस बाइक के माइलेज की बात करें तो इसे आप प्रति लीटर पेट्रोल में 22Km तक चला सकते हैं..
देखें कीमत और ऑफर
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाइक की कीमत पर नजर डालें तो इसे आप 3.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल 3.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम में खरीद सकते हैं. वहीं पैसे को लेकर किसी तरह को कोई प्रॉब्लम है तो इसे आप 40 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इस फाइनेंस प्लान से जुड़ी और जानकारी यहां देखें…
6-स्पीड गियरबॉक्स और मजबूत इंजन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाइक में 648cc पैरेलल ट्विन एयर ऑइल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7250rpm पर 47ps की पावर और 5650rpm पर 52.3nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइक का की कुल वजन क्षमता 240 किलोग्राम तक है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स पर खास नजर
इस बाइक में आगे की तरफ इन्वर्टेड शोवा सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिहाज से ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) के साथ फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.
मिलते है बेहद खास फीचर्स
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) बाइक के फीचर्स लिस्ट में डिजिटल टैकोमीटर,फ्यूल जग, डिजिटल स्पीडोमिटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीड मीटर, एलईडी टेल लाइट, एबीएस ड्यूल चैनल जैसे खास फीचर्स दिए हैं.