सिर्फ 1204 रुपये की मासिक EMI पर खरीदें Bajaj की चर्चित CNG Bike, देखें- पूरा प्लान…

Bajaj Freedom 125 EMI Calculation : हाल ही में बजाज ऑटो ने देश की पहली CNG बाइक पेश की है, इसका नाम Bajaj Freedom 125 है। इस बाइक के 3 वेरिएन्ट पेश किए गए है। जिनमें Drum, Drum LED और Disk LED मौजूद है। इनकी कीमत क्रमशः 95,000 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Bajaj Freedom स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Bajaj Freedom 125 में आपको सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलता है। ये 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm टॉर्क जनरर करता है। इसमें 2 किलो CNG और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। जिसमें ये आपको ओवरऑल 330 किमी रेंज देती है।

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में मजबूत, टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें एक बड़ा साइड पैन, स्टाइलिश बैली पैन, 5-स्पोक एलॉय व्हील्स, पिलियन के लिए मजबूत ग्रैब रेल, रिब्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, रियर मोनो-शॉक सेटअप, टायर हगर दिया गया है।

EMI ऑप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें आपको हम 3 EMI ऑप्शन बताने जा रहे है जिसके लिए आपको कम से कम 19,000 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा।

  • पहले ऑप्शन में आपको डाउन पेमेंट के बाद बाकी रकम सालाना 8.5% ब्याज के हिसाब से 1204 रुपये मंथली EMI अगले 7 साल तक देनी होगी।
  • दूसरे ऑप्शन में 19,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद 8.5% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 1351 रुपये मंथली EMI अगले 6 साल तक देनी होगी।
  • जबकि तीसरे ऑप्शन में आपको 19,000 रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद 8.5% ब्याज दर के हिसाब से 1559 रुपये मंथली EMI अगले 5 साल तक देनी होगी।