Hyundai Exter CNG VS Tata Punch CNG, जानें- कौन SUV देगी बेहतर माइलेज?

Hyundai Exter CNG vs Tata Punch CNG : अब मार्केट में CNG सिलेंडर वाली कारें आने से लोगों को काफी फायदा हो गया है और ये किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती है। लेकिन CNG कारों में सबसे बड़ी समस्या बूट स्पेस की है क्योंकि CNG सिलेंडर रखने से बूट स्पेस कम हो जाता है। लेकिन टाटा ने ट्वीन-सिलेंडर वाली ऐसी सीएनजी गाड़ी तैयार की जिस अब ग्राहकों को फुल बूट स्पेस मिलता है। इसके बाद अब Hyundai Exter ने भी ट्विन सिलेंडर के साथ फुल बूट स्पेस के साथ लॉन्च किया है।

अगर आप भी 10 लाख रुपये की कीमत में कोई CNG कार खरीदना चाहते है तो आपको आज हम Hyundai Exter CNG और Tata Punch CNG में से कौनसी ज्यादा माइलेज देगी?

कैसा है इंजन

इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है लेकिन इसमें से भी Tata Punch CNG का इंजन Exter CNG की तुलना में ज्यादा टॉर्क और पावर जनरेट करता है। Tata Punch CNG 72.5bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करती है तो वहीं दूसरी तरफ एक्स्टर सीएनजी मोड में 68bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस तरह CNG मोड़ में Tata Punch परफॉरमेंस के मामले में ज्यादा बेहतर है।

कितना है माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch CNG मोड़ में आपको 26.99km/kg का ARAI माइलेज देती है जबकि Hyundai Exter CNG मोड़ में आपको 27.1km/kg का ARAI माइलेज देती है।

कितनी है कीमत

आपको बता दें, Tata Punch CNG की एक्स शोरूम प्राइस 7.23 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये है। जबकि Hyundai Exter CNG की एक्स शोरूम प्राइस 8.50 लाख रुपये से 9,38,200 रुपये है।