Royal Enfield Continental GT 650 : रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 Bullet लोगों के बीच अपनी आकर्षक लुक और बेहतर फीचर्स के लिए खास पसंद की जाती है. इसकी कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू होकर 3.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है.
लेकिन अगर आपके बजट को लेकर किसी तरह की कोई समस्या है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में इस बाइक को 36,000 रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदने का मौका मिल रहा है. यहां इस बाइक के बारे में और डिटेल दी गई है…
दरअसल, रॉयल एनफील्ड अपनी इस कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक 6 वेरिएंट डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, रॉकर रेड, स्लिपस्ट्रीम ब्लू, अपैक्स ग्रे और एमआर क्लीन में पेश किया है.
मजबूत इंजन व ट्रांसमिशन
इस रेट्रो क्लासिक कैफे रेसर बाइक में BS6 नॉर्म्स से लैस 647.95cc का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन जोड़ा गया है जो 47.4 PS की पावर और 52.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के अलावा 12.5 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी मिलती है.
सस्पेंशन व ब्रेक्स हैं तगड़े
इस रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर इसमें एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. वहीं बेहतर ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट और रियर साइड पर डिस्क ब्रेक्स के साथ ड्यूल चैनल एबीएस के साथ मार्केट में दस्तक दी है.
फीचर भी गजब के
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक में स्प्लिट सीट, एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, यूएसबी पोर्ट, प्रीमियम स्विच क्यूब, जैसे फीचर्स मिलते हैं.