Citroen Basalt : Citroen ने अपनी नई कूपे SUV Basalt को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसे 2 अगस्त 2024 के दिन आधिकारिक रूप से अनवील कर दिया जायेगा, जिसके कुछ हफ्तों बाद इसकी कीमत की जानकारी भी दे दी जाएगी। इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है। आइये आपको बताते है इसकी पूरी जानकारी……
मिलेंगे ये फीचर्स और दमदार डिज़ाइन
Citroen की नई कूपे SUV Basalt में आपको खास सिट्रोएन फेस, जिसमें एक सिग्नेचर दो स्लैट ग्रिल है, जो सिट्रोएन के लोगो तक फैली हुई है। इसके आपको एक अट्रैक्टिव बंपर मिलेगा, जिसमें एक वाइड रेडीएटर ग्रिल होगा।
Basalt में आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IVRM, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्क्वायर ऑफ़ व्हील आर्च, फ्लिप स्टाइल डोर हैंडल, रैपराउंड LED टेललैंप, चारो तरफ मोटी क्लैडिंग भी दी गई है जो इसके मजबूत स्टांस को और बढ़ाएगी।
मिलेगा दमदार इंजन
Citroen Basalt में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आता है जो 109 bhp की पावर और 205 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये अपकमिंग Tata Curvv से सीधी टक्कर लेगी।