सिर्फ वो सिर्फ ₹12,600 डाउन पेमेंट में खरीदें ये धांसू फीचर्स वाली स्कूटर, माइलेज भी जबरदस्त..

Aprilia SR Strom Down Payment : भारतीय बाइक बाजार में अलग अलग कंपनियों के स्कूटर को पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए के बेस्ट ऑप्शन में जबरदस्त फीचर्स और बेहतर रेंज वाली स्कूटर खरीदना चाहते है तो अप्रीलिया एसआर स्टॉर्म (Aprilia SR Strom) के बारे में सोच सकते हैं. इस स्कूटर की कीमत 1.15 रुपए तक है. वहीं इस डील के बारे में और डिटेल आगे दी गई है….

Aprilia SR Strom के इंजन व ट्रांसमिशन

इस स्कूटर में 124.5cc का सिंगल सिलेंडर 3 वॉल्व एफआई इंजन के साथ जोड़ी गई है जो 7700rpm पर 9.92 Ps की अधिकतम पावर और 6000rpm पर 9.7 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 12 वोल्ट 5 एएच का बैटरी पैक के अलावा सेल्फ वेंटिलेटिंग ड्राई-सेन्ट्रीफ्यूगल क्लच भी दिया गया है. वहीं माइलेज के मामले में इस स्कूटर को प्रति लीटर पेट्रोल में 38.5km तक चला सकते हैं.

Aprilia स्कूटर के सस्पेंशन व ब्रेक्स

इस टू-व्हीलर में फ्रंट पर फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है. जबकि, बेहतर ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स का यूज किया हुआ है.

मिलते हैं दमदार फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें फ्यूल गॉज, एनालॉग स्पीडोमीटर, हैलोजन हैडलाइट, एनालॉग ओडोमीटर, ट्रिपमीटर के अलावा डिजिटल कंसोल, टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर देखने को मिल रहे हैं.