Pure Ev Gepluto 7G E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि इसलिए कुछ सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं और ऐसे में अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की तलाश कर रहे हैं.
अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली कम बजट में व्यक्ति के स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो प्योर ईवी ईप्योर 7जी (Pure Ev Gepluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं. मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 77,999 रुपए से लेकर 92,999 रुपए एक्स शोरूम तक है. लेकिन आप चाहें तो इसे 2,369 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जाएगा….
बैटरी, मोटर और माइलेज
वहीं अगर प्योर ईवी ईप्योर 7जी (Pure Ev Gepluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और मोटर की बात करें तो इसमें, 1.8kwh लिथियम आयन बैटरी पैक से साथ 250w के मोटर से लैस किया है. जबकि रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में लगभग 85 से 101km तक चला सकेंगे और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लग जाता है.
ब्रेक और ट्रांसमिशन
अगर ब्रेक की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की ओर डिस्क और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिया गया है. जबकि इसमें फ्रंट में 90/100-10 और रियर में 3.00-10 पहिये का ट्यूबलेस टायर दिया गया है.
फीचर्स भी तगड़े
अगर प्योर ईवी ईप्योर 7जी (Pure Ev Gepluto 7G) इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स पर नजर डालें तो, इस स्कूटर में एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, लो बैटरी अलर्ट, एलईडी इंडिक्टर, एलईडी टेललाइट, कैरी हुक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे खास फीचर्स मिल जाते हैं.