FASTag इस्तेमाल के 5 बड़े फायदे- एक बार जान लिए तो इसके बिना नहीं करोगे सफर…

FASTag Benefits : आजकल जो लोग भी फोर-व्हीलर रखते है उन्हें अपनी गाड़ी के विंडशिल्ड पर फास्टैग जरूर लगाना होता है। ताकि टोल प्लाजा पर बिना इंतजार किए उनका टोल टैक्स काटा जा सके और वहाँ ज्यादा भीड़ ना हो। इसके अलावा भी FASTag लगाने के कई सारे फायदे है जिनके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे है। आइये जानते है जनके बारे में…..

कैशलेस पेमेंट

आपके पास फास्टैग है तो सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको टोल टैक्स देने के लिए कैश रखने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा कैश पेमेंट करते समय कई बार छूटे पैसे भी नहीं मिलते है। जबकि FASTag में ऐसी कोई समस्या नहीं होती है।

प्रमोशनल कैशबैक

NCPI ने एक सवाल के जवाब देते हुए बताया कि जो कंपनियां फास्टैग की पेमेंट के लिए बाध्य हैं, वो प्रमोट करने के नजरिए से कभी-कभी ग्राहकों को कैशबैक भी देती हैं। इसके साथ ही कई सारी कंपनियां FASTag को पार्किंग के तौर पर भी इस्तेमाल करने लगी है जिस पर आपको कैशबैक ऑफर मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फास्ट ट्रांसिस्ट

FASTag में ऑटो डेबिट एग्जैट अमाउंट कटने की सुविधा होने के कारण से टोल प्लाजा पर लंबी लाइन नहीं लगती है। इसके अलावा फास्टैग के जरिए जल्द ट्रांजैक्शन होता है और लोगों को लंबी लाइन से छुटकारा मिलता है।

ऑनलाइन रिचार्ज

आप FASTag को किसी भी तरह ऑनलाइन मोड़ से रिचार्ज कर सकते है। इसलिए कभी पैसा खत्म होने पर भी कोई परेशानी नहीं होती है। किसी भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, NEFT, RTGS या नेट बैंकिंग के जरिए फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हो।

SMS अलर्ट

इसके अलावा आपको जो मोबाइल नंबर FASTag कार्ड से लिंक है उस पर आपको SMS के जरिये अलर्ट मिलते रहेंगे। इसमें आपको लो अमाउंट और टोल टैक्स लेनदेन की जानकारी भी भेजी जाती है।