अब पहले से 30% Extra बढ़ जाएगा आपके गाड़ी का माइलेज, जल्दी यहां जानिए-

Car Mileage Increase Tips : क्या आप लोगों ने भी ऐसा सुना है कि कार के कुछ हिस्से निकाल देने पर वह ज्यादा माइलेज देने लगती है? आइये आज इस बारे में आपको पूरी सच्चाई बताते है। सच बात ये है कि कार के कुछ हिस्से निकाल देने से कार के माइलेज में थोड़ा बहुत सुधार जरूर आता है लेकिन इसमें ज्यादा बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलता। इसके साथ ही कार के कुछ पार्ट्स हटा देने से इसकी परफॉरमेंस और सेफ्टी पर भी बुरा असर पड़ता है।

कौनसी चीजें निकालने से बढ़ सकता है माइलेज

सनरूफ : कार में दी गई सनरूफ का वजन थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन इसे निकालने से माइलेज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।

एयर कंडीशनर : एसी चलाने पर कार के इंजन पर ज्यादा प्रेशर आता है इसलिए माइलेज कम हो सकता है। लेकिन एसी निकालना कोई जरूरी नहीं है, ख़ासकर गर्मियों में इसकी जरूरत होती है।

स्पॉयलर : स्पॉयलर कार की एरोडायनेमिक्स को बेहतर बनाने के लिए लगाया जाता है। इसे निकालने से माइलेज पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, बल्कि कार की हैंडलिंग पर बुरा असर पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक्स्ट्रा सीटें : कार में अगर एक्स्ट्रा सीटें है तो आप इन्हे निकाल सकते है। अगर आप इसे अकेले या दो लोगों के साथ ही चलाते है तो ऐसा कर सकते है। इससे कार का वजन कम हो जायेगा और माइलेज बढ़ जायेगा।

एक्स्ट्रा सामान : इसके अलावा आप कार से एक्स्ट्रा सामान भी बाहर निकालकर इसका माइलेज प्रभावित कर सकते है।

माइलेज बढ़ाने के बेहतर तरीके

  • आपको माइलेज बढ़ाने के लिए टायरों का सही प्रेशर रखना चाहिए।
  • अचानक से ब्रेक लगाना या एक्सीलरेटर देने से भी माइलेज कम हो सकता है।
  • कार के एयर फ़िल्टर को नियमित साफ करते रहे।
  • कार में कोई भी बिना काम का या फालतू सामान ना रखें।