देश में लॉन्च हुई ये धांसू Electric Car- महज 30 मिनट के चार्ज पर 462Km की रेंज…

Mini Countryman Electric Car : आज भारत में Mini India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Mini Countryman Electric Car को लॉन्च कर दिया है। अट्रैक्टिव लुक और दमदार बैटरी के साथ आने वाली इस ईवी कार की कीमत 54.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। जबकि इसके पेट्रोल वेरिएन्ट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन अभी केवल इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट को ही लॉन्च किया गया है।

कैसी है Mini Countryman

BMW iXi के अंडरपीनिंग पर आधारित इस ईवी कार का डिज़ाइन पिछले मॉडल से काफी मिलता जुलता है। लेकिन इसे साधारण बनाने के लिए इसके डिज़ाइन को मिनिमम किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में इसकी ऊंचाई 60 मिमी और लंबाई 130 मिमी अधिक है और ये एक कूपर एस की याद दिलाता है। इससे आपको कार के अंदर बेहतर स्पेस मिलता है।

लुक और डिज़ाइन पर गौर करें तो इसमें ऑक्टागॉनल ग्रिल, बिना बेज़ेल के नए डिज़ाइन के हेडलैम्प और नए टेल-लैम्प कूपर एस से काफ़ी मिलते-जुलते हैं। इसके बंपर के साथ में कंट्रास्टिंग ट्रिम्स के साथ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी भरपूर मात्रा में दी गई है। इसकी लंबाई और व्हील आर्च के ऊपर एक हल्की क्लियर लाइन, ड्यूल टोन पेंट फिनिश के कारण C-पिलर ट्रीटमेंट और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट वास्तव में इसे काफी अलग बनाते है।

केबिन में क्या खास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके डिज़ाइन को काफी सिंपल रखा गया है और इसके 9.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें वर्टिकल AC वेंट्स दिया गया है और स्टीयरिंग व्हील के पीछे इंस्ट्रूमेंट कलस्टर नहीं दिया गया है। अन्य मिनी कारों की तरह इसके डैशबोर्ड के सेंटर राउंड शेप में टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है जिसमें सभी जानकारी मिलती है।

परफॉरमेंस और बैटरी रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में 66.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें सिंगल मोटर सेटअप दिया गया है जो फ्रंट व्हील ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन के साथ जोड़ा गया है। ये 204hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के दावे के अनुसार ये कार महज 8.6 सेकंड में ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप-स्पीड 170 किमी/घंटा है।

सिंगल चार्ज में ये आपको 420 किमी रेंज देती है और इसे 130kW के रैपिड चार्जर से फास्ट चार्ज किया जा सकता है। जिससे ये 30 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है।

मिलते है ये फीचर्स

अन्य मिनी इंडिया की तरफ से पेश की गई ये पहली कार है जिसमें लेवल-2 ADAS, सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम जो कार को 60 kmph की स्पीड से बिक्री ड्राइवर का इंगेज करते हुए आटोमेटिकली ड्राइव करने की सुविधा देता है। इसमें ज्यादा बटन नहीं दिए गए है, इनमे से अधिकतर फीचर्स टचस्क्रीन से काम करते है।