Kia Carens Car : किया केरेंस एक एमपीवी कार है जिसे कंपनी ने 10 वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रीमियम (ओ), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (ओ), लग्जरी, लग्जरी (ओ), लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन के साथ 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन और आठ मोनोटोन कलर ऑप्शंस इम्पीरियल ब्लू, क्लियर व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, मॉस ब्राउन, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्किंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे में पेश किया है. साथ ही इस कार में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Kia Carens प्राइस और डाउन पेमेंट
किया कैरेंस (Kia Carens) की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार को 10.52 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप मॉडल 19.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के साथ घर ला सकते हैं. वहीं अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो कार देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे सिर्फ 50,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर में बारे में और जानकारी आगे पढ़ें…
Kia Carens के इंजन
Kia Carens एमपीवी कार में तीन इंजन ऑप्शन मिलता है. जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का आउटपुट दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का आउटपुट, और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 पीएस की बेहतरीन पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक), और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, आईएमटी, और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है.
Kia Carens के फीचर
वहीं, इस कार के फीचर्स लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स भी जबरदस्त
रही बात सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.