Aprilia SR Strom 125 Scooter : अप्रीलिया एसआर स्टॉर्म 125 मोटरसाइकिल की बारे में बात की जाए तो यह एक मजबूत इंजन और बेहतर माइलेज के अलावा शानदार प्रदर्शन को लेकर पसंद की जाती है. इस बाइक की कीमत 1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे आप चाहें तो केवल 3,809 रुपए हर महीने की खर्च यानी मंथली EMI पर खरीदकर घर ला सकते हैं. ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगा.
इंजन व माइलेज देखें
ट्यूब्युलर चेसिस पर तैयार की गई इस स्कूटर में 124.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर 3 वॉल्व Fi इंजन लैस किया गया है जो 7700 आरपीएम पर 9.92 पीएस की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का और 12 वोल्ट 5 एएच का बैटरी पैक व सेल्फ वेंटिलेटिंग ड्राई – सेन्ट्रीफ्यूगल क्लच जोड़ा गया है. जबकि रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 40Km तक चलाया जा सकता है.
शानदार सस्पेंशन व जनरदास्त ब्रेक्स सिस्टम
वहीं इस टू-व्हीलर में फ्रंट पर फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फ्रंट व रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं.
Aprilia Storm 125 के फीचर्स
रही बात इस स्कूटी के फीचर्स की तो इसे कंपनी ने डिजिटल, एनालॉग स्पीडोमीटर, टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गॉज, हैलोजन हैडलाइट जैसे फीचर्स जोड़कर मार्केट में लॉन्च किया है. साथ में एक कलर ऑप्शन येलो मिल जाता है.