Maruti Suzuki Baleno Offer : मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) एक 5 सीटर हैचबैक कार है, जो चार वेरिएंट अल्फा, सिग्मा, डेल्टा और जेटा में आती है और इसे आप 6 कलर ऑप्शन नेक्सा ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर में पेश किया है.
इस कार को खरीदने के लिए आपको 6.66 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 9.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास बजट इश्यू है तो भी आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
इंजन स्पेसिफिकेशन पर डालें नजर
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) कार में 1.2-L ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 90PS की पावर और 113NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इंजन के साथ इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के अलावा 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन को ऑप्शनल तौर पर दिया गया है.
वहीं अगर आप इसके सीएनजी वेरिएंट्स को खरीदना चाहते हैं तो इसमें लगा इंजन 77.49पीएस की पावर और 98.5एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया और आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
माइलेज भी जबरदस्त
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का एमटी वर्जन 22.35kmpl और एएमटी वर्जन 22.94kmpl का माइलेज देता है.
फीचर्स भी तगड़ा
कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार में सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, कीलैस एंट्री , वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और टाइप सी) और एलईडी फॉग लैंप्स, नई डिज़ाइन की एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स भी जबरदस्त
वहीं पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स माउंट और भी दिए गए हैं.
क्या है ऑफर और फाइनेंस प्लान?
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) कार को आप खरीदना चाहते हैं तो इसे आप कार देखो की वेबसाइट के अनुसार 76,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं. वहीं इस डील से जुड़ी और जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट को विजिट करें.