केवल ₹2191 की मंथली EMI पर बहन को Gift करें ये शानदार स्कूटी, देती है खूब माइलेज…

TVS Scooty Pep Plus : टीवीएस स्कूटी पेप प्लस भारतीय बाइक बाजार में काफी पसंद की जानें वाली स्कूटर है. जिसे लोग कम बजट और बेहतर रेंज के पसंद करते हैं. अगर आप भी इस स्कूटी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको 65,514 रुपये से लेकर 68,414 रुपये एक्स-शोरूम तक खर्च करना होगा.

वहीं ये स्कूटी 4 वेरिएंट ग्लॉस सीरीज, स्पेशल एडिशन, मैट एडिशन और प्रिंसेस पिंक में उपलब्ध है. अगर आपके इस स्कूटी को खरीदने के लिए बजट प्रॉब्लम है तो इसे आप 2,191 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कहां से?

देखें इंजन व ट्रांसमिशन

टीवीएस के इस स्कूटर में 87.8सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक Si एयर कूल्ड इंजन लैस किया गया है जो 5.43PS की पावर और 6.5NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 4.2 लीटर की है.

सस्पेंशन व ब्रेक्स भी तगड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन जबकि रियर साइड में हाइड्रॉलिक डैम्पर के साथ कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया हैं. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट व रियर साइड पर 110mm डायमीटर वाले ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

फीचर भी बेजोड़

इस बेहतर माइलेज वाली स्कूटर में पेप प्लस इटीएफआई टेक्नोलॉजी, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्रंट ग्लवबॉक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इज़ी सेंटर स्टैंड, पास स्विच, कैरी हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन स्कूटों से है मुकाबला

टीवीएस स्कूटी पेप प्लस का मुकाबला सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद 110 सीसी सेगमेंट स्कूटर में हीरो प्लेजर प्लस, होंडा डियो, जूम 110 से है.