Car Tips : गर्मी में गाड़ी की टंकी फुल कराना चाहिए या नहीं? जानें- क्या होता है नुकसान…

Car & Bike Tips : इस समय हमारे देश में कई सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है। इस भीषण गर्मी से आम आदमी काफी परेशान हो चुका है। इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां भी पड़ चुकी है जो वेकेशन मनाना चाहते हैं।

लेकिन इस भयंकर गर्मी में अगर कोई अपनी गाड़ी से बाहर घूमने जाता है तो उसके लिए इस गर्मी के मौसम में सुरक्षा से संबंधित कई बातें दिमाग में चलती हैं। इस भीषण गर्मी में कार और बाइक दोनों ही काफी गर्म हो जाते है।

इस बात का रहता है डर

अगर गर्मियों की छुट्टियों में या लंबी राइड के दौरान आप कहीं जाते हैं तो कार और बाइक का फ्यूल टैंक फुल करवाने में भी डर लगता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी गाड़ी का फ्यूल टैंक फुल करवाने को लेकर कई तरह की अफवाहे चल रही है जिसके अनुसार फ्यूल टैंक आधे से ज्यादा या फुल भरा हुआ नहीं होना चाहिए।

क्या है सच्चाई?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बात से साफ इंकार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वाहन निर्माता कंपनी गाड़ी बनाती है तो इन सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान रखती है। इसमें गाड़ी के तापमान और बेहतर परफॉर्मेंस को भी ध्यान में रखा जाता है।

वाहन निर्माता कंपनियां इन सभी बातों का ध्यान इसलिए रखती है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अलावा ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हर मौसम के हिसाब से वाहन का फ्यूल टैंक फुल करवाने को लेकर लिमिट सेट की है। उसी को ध्यान में रखकर आपको फ्यूल डलवाना चाहिए।