स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो मात्र ₹30,020 देकर घर ले जाएं KTM Duke 390, जानें- EMI प्लान..

KTM Duke 390 EMI Plan : केटीएम की अलग अलग बाइक्स भारतीय बाइक बाजार में लंबे समय से काफी पसंद की जाती हैं. इसी बिक कंपनी ने नई केटीएम 390 ड्यूक मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है.

जिसकी कीमत 3.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और ये केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बाइक देखो की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए ऑफर के अनुसार केवल 30,020 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं.

KTM Duke 390 Engine

KTM के इस बाइक में 398.7 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर यूरो 5.2 रेडी इंजन दिया गया है जो 44.86 पीएस की पावर और 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है.

वहीं, इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 2.4 सेकंड और 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 29km तक चला सकेंगे.

सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें

इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर डब्ल्यूपी अपैक्स फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें 5-स्टेप रिबाउंड एडजस्टमेंट और प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ डब्ल्यू अपैक्स मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा फेसबुकियों है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें फ्रंट पर फोर-पिस्टन रेडियल फिक्सड कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर इसमें 2 पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KTM Duke 390 के फीचर

इस मोटरसाइकिल में अपडेटेड 5-इंच टीएफटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – म्यूज़िक कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, सुपरमोटो एबीएस, कॉर्नरिंग एबीएस, इनकमिंग कॉल अलर्ट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन दी गई है. इसमें अपडेटेड स्विचगियर के साथ बाएं हैंडलबार पर नया 4-वे मेन्यू स्विच भी दिया गया है.