Guerrilla 450 या Classic 350 : फीचर्स, कीमत और इंजन मामले में कौन है बेहतर? यहां जानें-

Guerrilla 450 vs Classic 350 : इस समय Royal Enfield अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। ये अपने स्क्रैम्बलर डिज़ाइन और अग्रेसिव प्राइस के कारण सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन सकती है।

वर्तमान में Royal Enfield की Classic 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है जिसकी तुलना आज हम Guerrilla 450 से करने वाले है। आइये जानते है इनके फीचर्स, कीमत, माइलेज और अन्य चीजों के बारे में…….

कैसा है इंजन

Guerrilla 450 में 452cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 39.5 bhp की पावर और 40 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि Classic 350 में आपको 349cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस J-सीरीज इंजन को 5 स्पीड MT के साथ जोड़ा गया है।

क्या है फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Guerrilla 450 में आपको एंट्री लेवल वर्जन मल्टी इनफार्मेशन स्क्रीन के साथ सेमी एनालॉग कंसोल दिया जायेगा। इसमें आपको ऑप्शनल ट्रिपर नेविगेशन की सुविधा मिलती है। इसके मिड और टॉप वेरिएन्ट में इनबिल्ट गूगल मैप नेविगेशन के साथ 4 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और दो मोड़ इको व पावर भी दिए गए है।

जबकि Classic 350 में आपको फीचर्स के तौर पर LCD मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ पारंपरिक एनालॉग स्पीडोमीटर, हैंडलबार के नीच USB चार्जिंग पोर्ट और टर्न बाय टर्न ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी शामिल है।

कितनी है कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 की एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें एनालॉग, डैश और फ्लैश तीन वेरिएन्ट दिए गए है। जबकि Classic 350 की एक्स शोरूम प्राइस सिंगल चैनल ABS की 1.93 लाख रुपये और ड्यूल चैनल ABS की 2.02 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।