ज्यादा नहीं केवल ₹4,888 की मंथली EMI पर खरीदें 178Km रेंज वाली ये Electric Bike…

Kabira Mobility Km 3000 Electric Bike : कबीरा मोबिलिटी KM3000 के बारे में बात करें तो कबीरा मोबिलिटी ने केएम3000 मार्क-II को भारतीय बाइक बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 1.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और इसे दो वेरिएंट स्टैंडर्ड केएम3000 और टॉप वेरिएंट केएम3000-वी में पेश किया है.

अगर आप अपने लिए बेहतर माइलेज वाली Electric Bike खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक को देख सकते हैं साथ ही आप चाहें तो इसे बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार केवल ₹4,888 की आसान की किस्त में भी खरीद सकते हैं.

Kabira Mobility Km 3000 बैटरी पैक व रेंज

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.1 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 12 किलोवाट हब माउंटेड मोटर दी गई है जो 16.3 पीएस की पावर 192 एनएम का टॉर्क देती है. वहीं इसके रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है. लेकिन इसे सिंगल चार्ज में लगभग 178 किलोमीटर तक चला सकते है.

Kabira Mobility Km 3000 के फीचर

कबीरा मोबिलिटी केएम3000 के फीचर्स लिस्ट में 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पांच राइड मोड: ईको, सिटी, स्पोर्ट्स, पार्किंग और रिवर्स, बल्ब प्रोजेक्टर हेडलाइट के अलावा एलईडी इंडिकेटर और टेललाइट दी गई है.

Kabira Mobility Km 3000 के सस्पेंशन व ब्रेक्स

केएम3000 इलेक्ट्रिक बाइक को डायमंड स्टील चेसिस पर तैयार कर आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा हैं. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आगे 320 मिलीमीटर और पीछे 230 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now