Car AC Tips : अगर आप के पास कार है तो आप AC का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। भयंकर गर्मी के बीच कार में बैठकर AC चलाने से थोड़ी देर में ही राहत मिल जाती है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी होगी।
कार में AC चलाने से इसके माइलेज पर भी असर पड़ता है। AC चलाने से कार के इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है और से फ्यूल की ज्यादा खपत बढ़ती है। लेकिन इससे कितना फर्क पड़ेगा यह कुछ कारकों पर निर्भर करता है। आइये आपको बताते है इनके बारे में…..
कार का मॉडल और इंजन
सभी कारों का अलग इंजन सिस्टम होता है और AC सिस्टम भी अलग-अलग होते है। इसलिए, एक कार में एसी चलाने से जितना माइलेज कम होगा, दूसरी कार में उतना ही कम नहीं होगा। खासकर पुरानी कारों में नई कारों के मुकाबले एसी चलाने पर माइलेज पर ज्यादा असर पड़ेगा।
बाहरी तापमान
अगर बाहर का तापमान ज्यादा है तो कार के एसी को अंदर का मौसम ठंडा करने के लिए ज्यादा काम करना पड़ेगा और इसके माइलेज पर ज्यादा असर पड़ेगा।
एसी का इस्तेमाल
अगर आप एसी का तापमान बहुत कम रखते है और AC को बार-बार बंद और चालू करते है तो इसके माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है।
खिड़कियां खोलना
अगर आप बार-बार कार की खिड़कियां खोलते है तो AC को कार को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा। इससे माइलेज पर भी ज्यादा असर पड़ेगा।
शहरों में गाड़ी चलाना
इसके अलावा आप किस जगह कार चला रहे है तो उस पर भी इसका माइलेज निर्भर करता है। शहरों में गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पर बार-बार रुकना पड़ता है। इंजन को ज्यादा काम करना पड़ता है और माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है।
AC चलाने से बचने के तरीके
खिड़कियां खोले : अगर बाहर ज्यादा गर्मी नहीं है तो आप कार की खिड़कियां भी खोल सकते है।
एसी को कम तापमान पर सेट ना कारें : एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करने से माइलेज पर ज्यादा असर पड़ता है।
बार-बार AC बंद-चालू करना : इसके अलावा बार-बार AC को बंद और चालू नहीं करना चाहिए। इससे भी माइलेज पर असर पड़ता है।
कार की नियमित सर्विस : इसके अलावा कार की नियमित सर्विस करवाने से इसका इंजन अच्छे से काम करेगा और इसका माइलेज भी बढ़ेगा।