Used Maruti Ritz VDi Car Deal : अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कार देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में 2011 मॉडल Maruti Ritz VDi वेरिएंट कार को केवल 1.65 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. इस कार से जुड़ी और खास जानकारी के लिए आपको यहां देखें…
देखें Maruti Ritz VDi डील
दरअसल, कार देखो की वेबसाइट पर 2011 मॉडल Maruti Ritz VDi वेरिएंट कार को केवल 1.65 लाख रुपए की कीमत के साथ अहमदाबाद लोकेशन से लिस्ट किया है. जिसकी मार्केट में कीमत 6.75 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है और इस कार को अभी तक 45,000km तक चलाया गया है और ये एक डीजल इंजन वाली कार है.
कार के बारे में और कुछ खास
वहीं इस कार को 1248सीसी के बेहतरीन इंजन से जोड़ा है जो डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसकी इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर हो चुका है और ये एक 5 सीटर कार है. जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है.