शोरूम से जमकर बिक रही ये शानदार पिकअप- कीमत भी बजट में और इंजन भी जबरदस्त…

Isuzu S-Cab Car : इसुजु डी-मैक्स एस-कैब का नया टॉप वेरिएंट ज़ेड भारतीय कार बाजार में लॉन्च हो गया है. जिसे आप कमर्शियल पिकअप व्हीकल में लिए खरीद सकते हैं और ये दो वेरिएंट रेगुलर और टॉप वेरिएंट ज़ेड में उपलब्ध है.

वहीं भारतीय बाजार में लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑफरोडिंग और समान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने की पसंद है ये गाड़ी, ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत से लेकर खासियत तक की जानकारी यहां दी गई है..

इसुजु एस-कैब के इंजन

इसुजु एस-कैब में 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 78 पीएस और 176 एनएम तक है और इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाता है.

फीचर्स और खास सेफ्टी फीचर्स

वहीं, अगर फीचर्स की बात करें तो, इसमें इसुजु एस-कैब में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी और कई सारे यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स और सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, डे/नाइट आईआरवीएम, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इसुजु एस-कैब की कीमत

इसुजु एस-कैब की कीमत पर नजर डालें तो, इसे आप 12.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now