Rs.32,400 की मंथली EMI पर खरीदें Triumph की ये स्पोर्ट्स बाइक, यहां चल रहा ऑफर…

Triumph Street Triple Sports Bike : ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल बाइक केवल एक वेरिएंट स्ट्रीट ट्रिपल आरएस के साथ मार्केट में मौजूद है, जिसकी कीमत 11.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है. वहीं कंपनी ने इसे हाल ही में भारत में कंपनी इसके दो नए वेरिएंट्स स्ट्रीट ट्रिपल एस और स्ट्रीट ट्रिपल आर भी जल्द लॉन्च करने का प्लान बना रही है.

जिसकी में इजाफा देखने को मिल सकता है और कीमत 8 लाख रुपए से 9.5 लाख रुपए तक तय किया जा सकता है. लेकिन, अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे केवल ₹ 32,400 की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. यह खास डील आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी..

Triumph Street Triple के मजबूत इंजन

इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में 765 सीसी लिक्विड कूल्ड इन-लाइन ट्रिपल बीएस6 इंजन दिया गया है. यह इंजन बीएस4 मॉडल की तरह 123 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसका टॉर्क फिगर 79 एनएम तक है जो पहले से 9% तक ज्यादा हो गया है. इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट के साथ दिया गया है और यह बाइक पांच राइडिंग मोड रेन, ट्रैक, रोड, स्पोर्ट्स, राइडर के साथ आती है.

Triumph Street Triple के बेहतरीन फीचर्स

स्ट्रीट ट्रिपल बाइक में ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हैडलाइट्स, डिजिटल कंसोल, पास स्विच, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न सिग्नल लैंप, क्विक शिफ्टर, डेटाइम रनिंग लाइट्स, पैसेंजर फुटरेस्ट, टेललाइट्स, हैंडलबार क्लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, बार-एन्ड मिरर, नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.

देखें सस्पेंशन व ब्रेक्स

इसमें फ्रंट पर फुली एडजस्टेबल शोवा 41 मिलीमीटर सस्पेंशन और रियर साइड पर ओहलिंस एसटीएक्स40 फुली-एडजस्टेबल पिगीबैक रिज़रवॉयर आरएसयु सस्पेंशन्स जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसमें फ्रंट पर ब्रेम्बो एम50 4-पिस्टन रेडियल मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ ट्विन 310 मिलीमीटर फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर ब्रेम्बो सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now