Waterproof OLA EV Scooter : देश के कई बड़े शहर ऐसे हैं जहां पर इस समय बरसात का कहर देखने को मिल रहा है और हर जगह पानी भरा हुआ है। ऐसी बारिश के मौसम में सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया है।
दरअसल, पानी में गाड़ी का साइलेंसर डूब जाने से यह पानी उसके इंजन तक पहुंच जाता है और वह व्हीकल स्टार्ट नहीं होता है। दूसरी तरफ बारिश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चलाना भी बड़ी मुसीबत बन चुका है।
लेकिन एक ऐसा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी है जो वाटरप्रूफ है और आप इसे आसानी से पानी में चला सकते हैं। चाहे यह पानी में जाए या पानी इसके अंदर फिर भी यह आराम से सड़कों पर दौड़ेगा। ये स्कूटर OLA S1 Pro है जिसके पानी में डूबकर चलने वाले कई वीडियो सामने आ चुके है।
दरअसल, पिछले साल 31 मार्च 2023 को यूट्यूबर Aki Di Hot Pistonz ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी में दौड़ा कर दिखाया था। उन्होंने अपने स्कूटर को पूरी तरह समुद्र में डुबो दिया था और यहां तक कि उसे पानी में उल्टा भी कर दिया था जिससे वह पूरी तरह डूब गया।
लेकिन बाहर निकालने के बाद भी यह अच्छे से काम कर रहा था। इसकी डिस्प्ले काम कर रही थी और हॉर्न व इंडिकेटर भी सही काम कर रहे थे। इसके अलावा हाइपर मोड़ में भी इसकी स्पीड पहले की तरह ही बूस्ट हो रही थी। इसके स्पीकर भी चल रहे थे और चार्जिंग सॉकेट में एक बूंद भी पानी नहीं गया था।
OLA S1 Pro रेंज और फीचर्स
OLA S1 Pro का सेकंड जनरेशन स्कूटर आ चुका है। फर्स्ट जनरेशन 12 कलर ऑप्शन में अवेलेबल था, जिसकी टॉप स्पीड 116 kmph और सिंगल चार्ज में 181 किमी रेंज देता है। इसमें 7 इंच TFT डिस्प्ले है जिसमें राइडिंग और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी मिलती है। इसमें ट्यूबलर फ्रेम, सिंगल फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
जुलाई में नंबर 1 रहा OLA स्कूटर
ओला कंपनी एक बार फिर बिक्री के मामले में देश की नंबर वन कंपनी बन चुकी है। पिछले महीने जुलाई में इसे बिक्री में सालाना आधार पर 114% की बढ़ोतरी मिली थी। वाहन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के अनुसार पिछले महीने इसके 41,597 स्कूटर का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जबकि मार्केट शेयर 39% रहा था।
OLA EV के मॉडल और कीमतें
- S1 Pro : 1,33,999 रुपये
- S1 Air : 1,06,499 रुपये
- S1 X+ : 89,999 रुपये
- S1 X (2kWh) : 74,999 रुपये
- S1 X (3kWh) : 85,999 रुपये
- S1 X (4kWh) : 99,999 रुपये