कार चालू करते ही AC ON करने से इंजन का होता है नुकसान? जान लें वरना मुश्किल में पड़ेंगे..

Car AC Start : अगर आपके पास भी फोर व्हीलर है और आप इसे चालू करते ही इसका AC ऑन कर देते है तो इसका इंजन जल्दी खराब हो सकता है। लेकिन अगर आपकी गाड़ी नई है और आप इसमें बैठते ही इसका AC ऑन कर देते हैं तो शायद कोई दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी अच्छी तरह से मेंटेन है तो भी इसमें कोई खराबी नहीं आएगी। लेकिन इंजन पर अधिक भार से बचाने और ईंधन की खपत कम करने के लिए कुछ सुझाव हम आपको बता रहे हैं।

कब चालू करें कार का AC

अगर आपने नई गाड़ी खरीदी है या फिर इसे अच्छी तरह से मेंटेन रखने हैं तो इसे चालू करते ही AC ऑन करने पर कोई भी परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर आपकी गाड़ी पुरानी है और आप इसे अच्छे से मेंटेन भी नहीं करते हैं तो इसे चालू करते ही AC ऑन करने पर बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।

क्या होगी दिक्कत

अगर आप गाड़ी चालू करते ही AC ऑन कर देते है तो इसके इंजन पर जोर पड़ेगा और ये खराब भी हो सकता है। इससे आपको गाड़ी स्टार्ट करने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा गाड़ी का इंजन फ्यूल कंज्यूम करना भी बंद कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धीरे-धीरे चालू करें AC

अगर आपकी कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर है तो यह खुद ही AC को आराम से चालू करेगा। मैन्युअल सिस्टम में, पहले फैन की स्पीड को कम रखें और फिर धीरे-धीरे बढ़ाएं।

बिजली के उपकरण रखें बंद

एसी चालू करते समय, अन्य बिजली के उपकरण जैसे कि लाइट्स या रेडियो को बंद रखना अच्छा होता है, ताकि इंजन पर अधिक भार न पड़े।

प्रॉब्लम आने पर क्या करें

अगर ऐसे में आपकी गाड़ी के इंजन या फिर AC में कोई दिक्कत आती है तो खुद से ही इसे ठीक करने की कोशिश ना करें। ऐसी समस्या होने पर तुरंत ही सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मैकेनिक को ले जाकर कार दिखाएँ।