सनरूफ समेत आधुनिक फीचर्स के आ रही Mahindra Thar Roxx, जानें- लॉन्चिंग डेट..

Mahindra Thar Roxx : नई Mahindra Thar Roxx को अगले महीने की 15 तारीख यानी 15 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा। भारतीय बाजार में फिलहाल 3 डोर और 5 डोर Thar को पेश किया जा रहा है। लेकिन अब नई ऑफ़ रोड़ SUV में डिज़ाइन, स्टाइल, फीचर्स और ऑफ़ रोडिंग कैपेसिटी में काफी अंतर होगा। कुछ चुनिंदा महिंद्रा डीलर्स ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

आने वाले कुछ समय में इसकी कीमत के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी जो अनुमान से 18-23 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये एक्स शोरूम के हिसाब से होगी। 5-डोर थार का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा।

Mahindra Thar Roxx इंजन

नई Thar Roxx में आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जैसे तीन इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। एंट्री लेवल वेरिएन्ट में ये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और ये रियर व्हील ड्राइव के साथ मिलेगी। वहीं टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वेरिएंट फोर व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएंगे।

क्या मिलेंगे फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई Thar Roxx 7 डोर के साथ आएगी। इसमें 7-स्लॉट ग्रिल की जगह 6-स्लॉट यूनिट मिलेगी। इसके साथ नए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-स्लॉट यूनिट, C-शेप के DRL, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लैक विंग मिरर्स, पिछले डोर हैंडल्स के साथ डोर फ्रेम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

क्या है सेफ्टी फीचर्स

Mahindra Thar Roxx में ड्यूल स्क्र सेटअप मिलेगा जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है। इसके साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियर AC वेंट्स, लेदर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। SUV के टॉप वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS सूट (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा।