Honda City Hybrid : होंडा सिटी हाइब्रिड दो वेरिएंट्स वी और जेडएक्स के साथ छह कलर ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मैटालिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटालिक, मेटेरोइड ग्रे मैटालिक और लुनार सिल्वर मैटालिक में पेश किया गया है.
वहीं, इसकी कीमत 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. लेकिन इस कार को आप चाहें तो ₹40,000 की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. इस ऑफर की जानकारी आपको कार देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी.
इंजन व ट्रांसमिशन
होंडा सिटी हाइब्रिड में 98पीएस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 126पीएस और 253एनएम तक है. इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसका माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर है.
फीचर भी खास
होंडा सिटी हाइब्रिड में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पेन सनरूफ, और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी भी तगड़े
होंडा सिटी हाइब्रिड में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जिसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं.