Rs. 5,027 की आसान किस्त में खरीदें Honda की ये बाइक, यहां देखें- Details…

Honda CB 200X : भारतीय बाइक बाजार में होंडा की कई मोटरसाइकिल को खास कर पसंद किया जाता है, क्योंकि कंपनी की बाइक अपने बेहतर माइलेज को लेकर लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर चुके हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल बेहतर रेंज वाली खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की होंडा सीबी 200 एक्स को देख सकते हैं. जिसके बारे में अधिक जानकारी आगे दी गई है.

Honda CB 200X इंजन

Honda CB 200X मोटरसाइकिल में 184.40cc सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 17.26 पीएस की पावर और 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच दिया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 40km का माइलेज देती है.

Honda CB 200X फीचर

Honda CB 200X बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग, फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, एलईडी विंकर्स के साथ नकल कवर, रेज़्ड हैंडलबार, इंजन स्टॉप स्विच, की ऑन टैंक, हैजार्ड स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Honda CB 200X कीमत

अगर होंडा सीबी 200एक्स (Honda CB 200X) की कीमत के बारे में बात करें तो आप 1.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है EMI प्लान?

वहीं, अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे 17,327 रुपए की डाउंपेमेट के साथ हर महीने 5021 रुपए की छोटी किस्त में खरीद सकते हैं. हालांकि बची हुई रकम को 36 महीने तक 9.7% ब्याज दर से जमा करना होगा.