Electric Scooter Tips : देश के हर इलाके में अब गर्मी का कहर बढ़ चुका है और तापमान 52 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिसके अंदर आदमी का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस भीषण गर्मी में जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन है उन्हें ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।
उन्हें सही से इसका इस्तेमाल करना होगा और रखारखाव की भी जरूरत होगी। आइये आपको बताते हैं कि गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
बार-बार ना करें चार्ज
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करने से इस पर बुरा असर पड़ता है और हीटिंग इश्यू भी आ सकता है। बैटरी को कभी भी 100 प्रतिशत चार्ज नहीं करना चाहिए। इसकी बैटरी जब 10-15% हो तभी चार्ज लगानी चाहिए।
नॉर्मल चार्जर से करें चार्ज
कई इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ नॉर्मल और फास्ट चार्जर दिया जाता है और आपको गर्मी को देखते हुए नॉर्मल चार्जर से ही अपने स्कूटर को चार्ज करना चाहिए। इससे स्कूटर की रेंज भी सही रहती है और ऐसी जगह चार्ज ना करें जहाँ बार-बार लाइट आती जाती रहती है।
टायर प्रेशर करते रहे चेक
इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायर में ही आपको हवा चेक करते रहना चाहिए। टायर में सही हवा रहने से यह अच्छा माइलेज भी देते हैं और टायर की लाइफ बढ़ती है। कम या ज्यादा हवा होने से परफॉरमेंस पर बुरा असर हो सकता है।
स्पीड का रखें ध्यान
इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते समय आपको इसे ज्यादा स्पीड में भी नहीं चलाना चाहिए। स्कूटर चलाते समय इसे हमेशा 40-60 की स्पीड पर ही रखना चाहिए।
धूप में ना करें पार्क
अपने EV स्कूटर को धूप के बजाय किसी ठंडी जगह पार्क करें। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर से लंबी राइड पर जाते है तो बीच-बीच में 5-10 मिनट का ब्रेक भी लेना चाहिए। लगातार चलने से इसकी बैटरी जल्दी गर्म हो सकती है।