TATA की गाड़ी पर CNG की जगह iCNG क्यों लिखा रहता हैं? यहां दूर कर ले कन्फ्यूजन…

CNG Cars : लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखते हुए अब लोग इलेक्ट्रिक के साथ ही CNG कार भी खरीद रहे है। CNG पेट्रोल और डीजल से सस्ती है और इनसे ज्यादा माइलेज भी देती है।

लेकिन अगर आप CNG कार खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान होना चाहिए। कई सारे लोग सीएनजी कार खरीदना तो चाहते हैं लेकिन इसमें नई बात क्या है यह नहीं पता। नई चीज ये है कि Tata की गाड़ियों में आपको नॉर्मल CNG नहीं बल्कि iCNG मिलती है।

लेकिन क्या आपको पता है कि नॉर्मल CNG और iCNG में क्या अंतर है? आइये आपको बताते है इनमे क्या अंतर है और कौनसी आपके लिए सही है?

iCNG में i का मतलब Intelligent होता है। इसका मतलब जब गाड़ी लो सीएनजी में है तो ये खुद ही पेट्रोल मोड़ पर स्विच कर लेती है। इसके अलावा iCNG टेक्नोलॉजी सेफ्टी के लिए गैस लीकेज होने पर तुरंत सीएनजी सप्लाई को कट-ऑफ कर देती है।

क्या है दोनों में अंतर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iCNG में अलग से इलेक्ट्रिक मोटर होती है जो गाड़ी को ज्यादा पावर देती है जिससे माइलेज और स्पीड में सुधार होता है। ये नॉर्मल CNG से 10 से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है। नॉर्मल CNG की तुलना में iCNG कम प्रदूषण करती है और ये ज्यादा महंगी आती है।