Ather 450X Electric Scooter : आजकल बाजार में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहे है जिनमें आपको अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और हाई स्पीड देने वाले स्कूटर शामिल है। इसी लिस्ट में एक हाई क्लास स्कूटर Ather 450X भी है।
इसका बेहद स्लीक डिज़ाइन और कम्फर्ट राइड के देने के लिए न्यू जनरेशन के हिसाब से बनाया गया है। इसमें आपको सिंगल पीस सीट मिलती है। आइये जानते है इसकी बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी…..
बैटरी और रेंज
Ather 450X में आपको 2.9 kWh और 3.7 kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए है। फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे 4:30 घंटे लगते है। जबकि नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में 8:30 घंटे लगते है। इसके साथ 6400 वाट की मोटर लगी है। एथर 450X HR 158 किमी तक का दावा करता है।
क्या है फीचर्स
Ather 450X में आपको आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते है। इसके साथ कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम, LED टर्न इंडिकेटर, डिजिटल कंसोल, नेवीगेशन, फाइंड माय स्कूटर, स्पोर्टी लुक, LED लाइट, 7 इंच TFT टचस्क्रीन, फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक ससपेंशन जैसे फीचर्स मिलते है। इसमें पांच राइड मोड स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट्स और Warp भी मिलते है।
कितनी होगी कीमत
Ather 450X के बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.42 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की ऑन रोड़ प्राइस 1.85 लाख रुपये है।