Jeep Compass EV : अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी Jeep अपनी लोकप्रिय एसयूवी Compass की नई जनरेशन को तैयार करने में लगी हुई है। नई जनरेशन की Jeep Compass का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है और जल्द ही इसकी लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है।
नई Jeep Compass का लुक बेहद अलग होगा और इसे नए प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। जिसके बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जायेगा। आइये जानते है कैसी होगी Jeep Compass EV और इसकी अन्य जानकारी…..
कैसा होगा इंटीरियर
न्यू Jeep Compass EV में एक बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला केबिन देखने को मिल सकता है। इसे प्रीमियम लुक देने के लिए मल्टी टेक्चर फिनिश दी जाएगी। इसमें इंटिग्रेटेड स्क्रीन लेआउट और कई सारी मॉडर्न ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। सेफ्टी की बात करें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग, ABS, EBD, और ESP जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
क्या होंगे बदलवा
इसमें आपको अपडेटेड हेडलैंप और टेललैंप में LED DRL के साथ में कई चेंजेज देखने को मिलेंगे। नई Compass EV में एक नया स्लैटेड ग्रिल होगा जो इसे एक आधुनिक और आकर्षक रूप देगा। इसमें आपको नया बंपर और फॉगलैंप हाउसिंग होगा जो इसे और भी स्टाइलिश बना देगा।
कितनी मिलेगी रेंज
इसमें आपको 98kWh की बैटरी मिल सकती है जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा एक वेरिएन्ट बड़े बैटरी पैक के साथ आ सकता है जो 700 किमी रेंज दे सकता है। नई Compass का इलेक्ट्रिक वर्जन 400-वोल्ट इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर आएगा, जिसे 220hp से 390hp की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग से मात्र 27 मिनट में 20-80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी।
कितनी होगी कीमत
Jeep Compass की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये से ज्यादा और इलेक्ट्रिक वर्जन में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।