फुल चार्ज में 300Km चलेगी ये 7-सीटर Electric Car, फीचर्स और भी कीमत जान लीजिए…

Citroen C3 Aircross Electric Car : यूरोपियन बाजार में Citroen ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार C3 Aircross को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस 7 सीटर कार की एक्स शोरूम प्राइस 27.4k(24.5 लाख रुपये) रखी है। सिंगल चार्ज में ये ईवी आपको 300 किमी की रेंज देगी। कंपनी अपनी C3 Aircross को ICE, हाइब्रिड और EV पावरट्रेन मे पेश करने का प्लान बना रही है।

Citroen C3 Aircross EV की कीमत

फ़्रांस के लिए हाल ही में इसकी कीमत जारी की गई है। ICE पावरट्रेन की कीमत EUR 19,400 से शुरू होती है। जबकि हाइब्रिड वेरिएन्ट की कीमत EUR 25,500 से शुरू होती है। इसके साथ ही EV पावरट्रेन वेरिएन्ट की कीमत EUR 27,400 से शुरू होती है।

क्या है कीमत

ICE के लिए 17.38 लाख रुपये, हाइब्रिड के लिए 22.85 लाख रुपये और नेट ईवी के लिए 24.55 लाख रुपये कीमत है। इसकी तुलना भारत-स्पेक C3 Aircross ICE वेरिएन्ट की कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्योर ICE वेरिएन्ट में प्योर टेक टर्बो पेट्रोल इंजन है जो अधिकतम 101 bhp की पावर जनरेट करता है। जबकि हाइब्रिड वेरिएन्ट में भी यही इंजन मिलता है जो एंटीग्रेटेड 28 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ DCT AMT के साथ आता है। 48V की लीथियन आयन बैटरी के साथ ये 134 bhp आउटपुट देती है।

जबकि, EV में 44kWh की लीथियन आयन बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 300 किमी रेंज और 145 kmph की टॉप स्पीड देती है। हाई रेंज वेरिएन्ट में ये 400 किमी की रेंज देती है।