Aprillia SR 160 Electric Scooter : भारतीय मार्केट में कई कंपनियों के अलग-अलग बाइक और स्कूटर अपने बेहतर रेंज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसी स्कूटर के शौकीन हैं जो दिखने में खास हो और उसके फीचर दमदार हो.
लेकिन अगर आप अपने लिए एक Electric Scooter खरीदने का प्लान बना रहे हैं जो बेहतर माइलेज दे तो Aprillia SR 160 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं इसे आप केवल ₹4,111 की मंथली ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं. आइए इस खास ऑफर पर नजर डालते हैं.
Aprillia SR 160 160 इंजन और माइलेज
अप्रीलिया एसआर160 में 160.03cc का सिंगल सिलेंडर 3-वॉल्व, fi इंजन जोड़ा गया है जो 7600 rpm पर 11.01ps की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 35 किलोमीटर का माइलेज देती है.
Aprillia SR 160 160 के फीचर्स
वहीं, फीचर्स की बात करें तो, अप्रीलिया एसआर 160 में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पास स्विच, फ्यूल गॉज और पैसेंजर फुटरेस्ट दिया है. इसके अलावा इसमें बल्ब टाइप टेललाइट, हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टाइप टर्न सिंगल लैंप भी मिल जाता है.
कीमत और EMI प्लान
Aprillia ने अपनी एसआर 160 स्कूटर को भारत में 1.04 लाख रुपए एक्स-शोरूम के साथ पेश किया है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप केवल 4,111 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं.