कार की टंकी में कम से कम कितना तेल रखना चाहिए? ज्यादा रखने पर इंजन को होगा नुकसान..

Car Petrol : कई सारे लोग ऐसे हैं जो हमेशा अपनी गाड़ी का फ्यूल टैंक हमेशा फुल रखते हैं और कई सारे लोग ऐसे हैं जो रिजर्व में आने तक गाड़ी में फ्यूल नहीं डलवाते हैं। जबकि, कुछ लोगों की आदत यह भी होती है कि जब तक फ्यूल इंडिकेटर बार-बार जलने न लग जाए या रेड ना हो जाए तब तक पेट्रोल या डीजल नहीं डलवाते। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी कार में कम से कम कितना फ्यूल होना चाहिए जिससे कि इंजन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके?

इस बात का रखें हमेशा ध्यान

कर के फ्यूल टैंक में हमेशा एक चौथाई रोल होना चाहिए नहीं तो फ्यूल पंप में हवा जा सकती है और इससे इंजन को नुकसान हो सकता है। जबकि, फ्यूल टैंक आधा फुल रहता है तो यह सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा तीन चौथाई फ्यूल टैंक भरा होना किसी लंबे सफर के लिए बेहद ही सुरक्षित और अच्छा स्तर माना जाता है।

नुकसान से कैसे बचें

हमेशा अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाना चाहिए। अगर फ्यूल अलर्ट लाइट या इंडिकेटर जलता है तो तुरंत फ्यूल भरवाना चाहिए। इसके साथ ही गर्मियों में तेल का स्तर ज्यादा जल्दी कम होता है। वहीं, ठंडे मौसम में तेल गाढ़ा हो जाता है, जिससे ईंधन पंप पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है। लंबी यात्रा पर जाने से पहले कार में तेल और अन्य तरल पदार्थों का स्तर जरूर जांच लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now