महज 1 लाख में TATA शो-रूम से घर ले जाइए Nexon SUV, जानें- माइलेज और फीचर्स…

Tata Nexon SUV Finance : पिछले कुछ समय में देश की सबसे सेफ SUV Tata Nexon की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अगर आप भी अच्छी सेफ्टी वाले फीचर्स वाली कोई SUV खरीदना चाहते है तो आपके लिए Tata Nexon एक बेहतर ऑप्शन है।

इन दिनों लोग Tata Nexon को फाइनेंस करवाने की सोच रहे है तो उनके लिए हम ये जरूरी खबर लेकर आए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आप मात्र 1 लाख रुपये देकर टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल Nexon Smart Petrol MT या Nexon Smart Plus Petrol MT घर ला सकते हैं। आइये जानते है इसकी पूरी फाइनेंस डिटेल…..

कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon के पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में आपको MT और AMT के करीब 100 वेरिएन्ट मिल जाते है। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है। सेफ्टी के मामले में नंबर वन Tata Nexon 17.18 kmpl से लेकर 24.08 kmpl का माइलेज देती है। आइये जानते है इसके दो सस्ते मॉडल की फाइनेंस डिटेल्स…..

टाटा नेक्सॉन स्मार्ट पेट्रोल मैनुअल फाइनैंस ऑप्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Nexon के इस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 9.15 लाख रुपये है। इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो आपको बाकी रकम 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से अगले 5 साल तक हर महीने 16,918 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको ब्याज के 2 लाख रुपए एक्स्ट्रा चुकाने होंगे।

टाटा नेक्सॉन स्मार्ट प्लस मैनुअल पेट्रोल फाइनैंस ऑप्शन

Tata Nexon के इस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 8.90 लाख रुपये और ऑन रोड़ प्राइस 9.98 लाख रुपये है। अगर आप इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 5 साल में हर महीने 18,641 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको ब्याज के 2.20 लाख रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।