Protection Shield for Bike : इस समय देश के हर इलाके में भयंकर गर्मी पड़ रही है और इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। तेज धूप और बारिश के मौसम में अक्सर बाइक चलाने वाले लोगों को परेशानी होती है।
लेकिन आज हम आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए एक ऐसा गैजेट बता रहे हैं जिसे बाइक पर लगाने के बाद आप आसानी से धूप और बारिश में इसे चला सकेंगे। अगर आप बाइक से पूरे दिन सफर करते हैं तो ये शील्ड आपके काफी काम आ सकती है। आइये जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी…..
SEPAL: प्रोटेक्शन शील्ड
आप Sepal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से खरीद सकते है, जिसकी कीमत मात्र 6,599 रुपये है। इस वेबसाइट पर आपको बाइकर के लिए प्रोटेक्शन शील्ड ही नहीं और भी बेहतरीन गैजेट्स मिल रहे हैं।
अमेजॉन पर है इतनी कीमत
आप इस शील्ड को 5 मिनट में अकेले बाइक पर फिट कर सकते है। वैसे इसकी असली कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन अमेजॉन पर ये आपको 47% डिस्काउंट के साथ केवल 7,399 रुपये में मिल रही है। इसे अमेजॉन से आप EMI पर भी खरीद सकते है। इसमें मोबाइल स्टैंड भी मिलता है और ये शील्ड आपको और पीछे बैठी सवारी को धूप और बारिश से बचाती है।
Badass Moto Air Cooling seats
आप चाहे तो अपनी बाइक की पैंसेंजर सीट के लिए 3D पिलन पैड लगवा सकते है, जिससे ये सीट गर्म नहीं होती है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है। इससे आपका और पीछे बैठने वाले का सफर आसान हो जायेगा।