Ather 450s E-Scooter EMI Plan : अगर आप अपनी बहन को एक स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपके पास नई स्कूटर को खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी के समय में Ather Energy की Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3,732 रुपए की मंथली ईएमआई के साथ ऑफर किया जा रहा है. जिसके बारे में और जानकारी आगे दी गई है.
Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत और डील
Ather Energy की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन तो इसके लिए आपको 1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम तक खर्च करना होगा. वहीं इसे बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में 3,732 रुपए खर्च भी खरीद सकते हैं. इस डील के बारे अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें.
बैटरी पैक व रेंज
एथर 450 एस (Ather 450s) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3Kw आवर लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ हब मोटर दी गई है. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
फीचर्स भी हैं जबरदस्त
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इन स्कूटरों से है मुकाबला
एथर 450 एस का मुकाबला बजाज चेतक, (Bajaj Chetak) टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) और विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) से है.