Car AC Temperature : बारिश के मौसम में भी एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होती है और बारिश के मौसम में इसका टेंपरेचर 24 डिग्री से 26 डिग्री के बीच सबसे सही रहता है। इससे फ्यूल की बचत भी होगी और नमी भी बनी रहेगी। इसके अलावा आज हम आपको कुछ और ऐसी बातें बताने जा रहे है जिनका ध्यान आपको बारिश के मौसम में AC चलाते समय रखना चाहिए।
एसी का फैन
कार में बारिश के मौसम में एसी का फैन मीडियम स्पीड पर रखें जिससे पूरे केबिन में हवा जाएगी और आपको ठंड लगने की संभावना भी कम रहेगी।
एसी के वेंट्स
एसी वेंट्स को थोड़ा ऊपर और चेहरे से हटाकर रखना चाहिए। इससे ठंडी हवा सीधे आपको नहीं लगेगी और तबियत खराब होने की संभावना नहीं रहेगी।
एसी का री-सर्कुलेशन मोड़
एसी के री-सर्कुलेशन मोड़ से कार के अंदर की हवा को ठंडा किया जाएगा और बाहर से गर्म और नम हवा को अंदर आने से रोका जाएगा।
कार के शीशे
बारिश के मौसम में कार के शीशे थोड़े खुले रखने चाहिए जिससे अंदर की नमी बाहर निकल सके और शीशे पर धुंध ना जमे।
एसी का रखरखाव
बारिश और गर्मी के मौसम से पहले ही AC का मेंटेनेंस करवा लें। इसलिए पहले ये ध्यान रखें कि एसी ठीक से काम कर रहा हो।