Second Hand Bike Deal : भारतीय बाइक बाजार में तेजी सेकेंड हैंड बाइक्स का मार्केट बढ़ता जा रहा है. क्योंकि यहां पर लोगों को कम से कम कीमत में बेहतर से बेहतर कंडीशन में हीरो जैसी बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बाइक आसानी से 10, 20, 30 हजार रुपए की कीमत में जाती है. ऐसे में अगर आप एक बेहतर कंडीशन में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की होने वाली है.
क्योंकि देश की सबसे बड़ी बाइक डीलर कंपनी बाइक देखो की वेबसाइट पर अभी पटना लोकेशन से Hero Motocorp को एक बाइक जो 84केएमपीएल का प्रदर्शन करती है. उसे केवल 30,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है. इस बाइक के बारे में अधिक से अधिक जानकारी आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी..
Hero Motocorp Passion Pro बाइक डील
दरअसल, बाइक देखो की वेबसाइट पर पटना लोकेशन से Hero Motocorp को एक बाइक जो 84Kmpl का प्रदर्शन करती है. उसे केवल 30,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया है. जो 2012 मॉडल है और इसे 80,000Km तक चलाया जा चुका है. लेकिन अच्छी बात ये है कि यह बाइक फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक के बारे में और डिटेल
रही बात इस बाइक के इंजन की तो इसमें 97.2सीसी का एक तगड़ा इंजन जोड़ा गया है जो 8.24 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. वहीं माइलेज के मामले में इसे प्रति लीटर 84km तक चलाया जा सकेगा. इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक मिल जाता है.