शोरूम से दनादन बिक रही Maruti की 30Km माइलेज वाली ये कार, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स…

Maruti Baleno : Maruti नेक्सा की डीलरशिप के तहत Baleno बिक्री में मामले में नंबर-1 कार बन चुकी है। पिछले महीने ही इसकी 94,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ये WagnoR के बाद कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। Baleno की पिछले 6 महीने के दौरान मंथली औसतन सेल 15,754 यूनिट चल रही है। आइये देखते है Baleno के सेल्स डाटा……

पिछले 6 महीने के दौरान Maruti Baleno की जनवरी में 19,630 यूनिट्स, फरवरी में 17,517 यूनिट्स, मार्च में 15,588 यूनिट्स, अप्रैल में 14,049 यूनिट्स, मई में 22,842 यूनिट्स, जून में 14,895 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि WagnoR को Maruti एरेना डीलरशिप के तहत बेचा जाता है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.66 लाख रुपये है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Maruti Baleno में आपको 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया मिलता है जो 90 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसके CNG वेरिएन्ट 77.49 bhp की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क मिलता है। Baleno के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल इंजन में ये आपको 22.94 kmpl जबकि CNG में ये आपको 30.61 km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Baleno के फीचर्स में आपको वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल मिलते है। इसमें सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now