Tata Tiago : टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी एएमटी वेरिएंट्स और एक्सजेड वेरिएंट में पेश किया गया है. जो एक 5 सिटर कार है. इसम कार की कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होकर 8.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. वहीं अगर आपके पास बजट को लेकर कोई समस्या है तो कार देखो की वेबसाइट के मुताबिक इसे आप केवल 75,000 रुपए की आसान की डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं.
Tata Tiago के तगड़े इंजन
इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो 86पीएस की मजबूत पावर और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. वहीं सीएनजी मोड में इस इंजन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम तक का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा सीएनजी मॉडल में भी मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.
Tata Tiago के माइलेज
- एनआरजी मैनुअलः 20.1Kmpl
- एनआरजी एएमटीः 19.43Kmpl
- एनआरजी सीएनजी मैनुअलः 26.49Km/Kg
- एनआरजी सीएनजी एएमटीः 28.06Km/Kg
Tata Tiago के फीचर
टियागो एनआरजी में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हार्मन का ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कवर के साथ 14 इंच व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. रही बात सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं.