Second Hand Bajaj Pulsar AS 150 Bike : भारतीय बाइक बाजार में तेजी से सेकंड हैंड बैकों की डिमांड बढ़ती जा रही है, क्योंकि पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. यहीं वजह है कि सेकंड हैंड बाइक शोरूम कैसे खरीदना पसंद कर रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक कम बजट वाली बेहतर माइलेज के साथ सेकंड हैंड बाइक की तलाश में है तो बाइक देखो की वेबसाइट पर पटना लोकेशन से बजाज ऑटो की Bajaj Pulsar AS 150 बाइक को केवल ₹37,000 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जिसे आप देख सकते हैं..
देखें Bajaj Pulsar AS 150 बाइक डील
दरअसल, देखो की वेबसाइट पर पटना लोकेशन से बजाज ऑटो की Bajaj Pulsar AS 150 बाइक को केवल ₹37,000 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. जो 2015 मॉडल है और इसे 18,000km तक चलाया गया है. वहीं ये फर्स्ट ओनरशिप बाइक है.
बाइक के बारे में और डिटेल
वहीं इस बाइक के बारे में और डिटेल जानें तो इसमें 149सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा गया है जो 14 पीएस की पावर और 13.4 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम और माइलेज की तो इसमें ड्रम ब्रेक के साथ 65Km तक के माइलेज का दावा किया गया है.