Honda Activa 6G : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर आने के बाद भी पेट्रोल स्कूटर की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। इसी लिस्ट में एक हाई माइलेज स्कूटर Honda Activa 6G भी शामिल है। ये भारतीय मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप भी कोई स्कूटर खरीदने वाले हव तो Honda Activa 6G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल्स…..
इंजन और पावर
Honda Activa 6G में आपको 109.51cc का हाई पावर इंजन मिलता है, जो 7.73 bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें आपको 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है और ये एक लीटर में 48 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 78,624 रुपये से शुरू होती है।
फीचर्स और अन्य जानकारी
Honda Activa 6G में आपको सिंगल पीस सीट, बड़ी हेडलाइट, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर, 6 कलर ऑप्शन के साथ 106 किलो वजन मिलता है जिससे इसे हर तरह की सड़क पर कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
इसमें आपको अंडर सीट 18 लीटर का बूट स्पेस, सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, 12 इंच टायर साइज और 9 वेरिएन्ट दिए गए है। इसका सीधा मुकाबला TVS Jupiter, Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125 और Hero Xoom से मुकाबला करता है। आइये जानते है Suzuki Access 125 स्कूटर के बारे में…..
Suzuki Access 125 स्पेसिफिकेशन
Suzuki Access 125 में आपको 124cc का दमदार इंजन मिलता है जो अधिकतम 8.6 bhp की पावर जनरेट करता है। ये आपको 45 kmpl का माइलेज देता है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 97,925 रुपये से शुरू होती है।
इसमें आपको अंडर सीट 21 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। और 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों के ऑप्शन मिलते है। इस स्कूटर में 4 वेरिएंट और एलईडी हेडलाइट, 16 कलर ऑप्शन और सिंगल पीस सीट ही मिलती है।