Bajaj Freedom on EMI : 5 जुलाई 2024 को बजाज ऑटो ने देश और दुनिया की पहली CNG बाइक पेश की है और इसका नाम Bajaj Freedom 125 है। लॉन्चिंग के बाद से ही ये काफी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसमें CNG के साथ ही पेट्रोल मोड़ भी मिलता है।
इसलिए इसका माइलेज बहुत अच्छा है। अगर आप भी इस नई Bajaj Freedom 125 को खरीदना चाहते है तो आज हम इसकी फाइनेंस डिटेल आपको बताने जा रहे है। आइये जानते है विस्तार से…..
Bajaj Freedom फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में आपको 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 2 किलो CNG और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है। ये आपको ओवरऑल 330 किमी रेंज देती है।
इसमें आपको सबसे लंबी और बड़ी सीट दी गई है जिस पर 2 लोग आराम से बैठ सकते है। इसमें LED हेडलैंप और ड्यूल कलर ग्राफिक्स दिए गए है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम ब्रेक वेरिएंट में पेश किया गया है। जिनकी कीमत क्रमशः 95,000 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.10 लाख रुपये है। जो एक्स शोरूम प्राइस है। आइये जानते है EMI ऑप्शन….
10,000 रुपये डाउन पेमेंट देने पर EMI
अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 2 साल में हर महीने 5,910 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको ब्याज के रूप में 7,213 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।
20,000 रुपये डाउन पेमेंट देने पर EMI
अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी रकम आपको 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 18 महीने की अवधि में हर महीने 5,314 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इस तरह आपको ब्याज के रूप में 6,485 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।