मात्र ₹10,000 में घर लाएं HERO की नई चमचमाती HF DELUX, जानें- Finance Details

Hero HF Deluxe EMI Details : अगर आप भी इस समय कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए Hero Motocorp की लोकप्रिय बाइक HF Deluxe एक बेहतर ऑप्शन है।

इसमें आपको किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट और अलॉय ऑप्शन में कुल 4 वेरिएंट मिलते है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो आज हम आपको इसके वेरिएन्ट वाइज फाइनेंस डिटेल और EMI के बारे में जानकारी दे रहे है।

कीमत और खासियत

Hero HF Deluxe में आपको 97.2cc का इंजन मिलता है, जो कि 8.02 PS की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो की इस बाइक की माइलेज 70 kmpl है। अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसके सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक वेरिएंट की कीमत 59,998 रुपये, किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट की प्राइस 61,870 रुपये, सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट की प्राइस 67,268 रुपये और सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील i3S वेरिएंट की प्राइस 69,018 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस है। आइये जानते है इनकी फाइनेंस डिटेल…..

सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक वेरिएंट फाइनेंस डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक हर महीने 1,956 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट फाइनेंस डिटेल

अगर इस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए आप 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक हर महीने 2,023 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील वेरिएंट फाइनेंस डिटेल

अगर इस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए आप 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक हर महीने 2,246 रुपये की किस्त चुकानी होगी।

सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील i3S वेरिएंट फाइनेंस डिटेल

अगर इस वेरिएन्ट को खरीदने के लिए आप 10,000 रुपये डाउन पेमेंट देते है तो 9 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से अगले 3 साल तक हर महीने 2,274 रुपये की किस्त चुकानी होगी।