महिलाओं की पहली पसंद है TVS की ये स्कूटर- देती है 50Kmpl की माइलेज, कीमत बस इतनी..

TVS Scooters : TVS के स्कूटर किफायती और अधिक माइलेज देने वाले होते हैं और इसका स्पोर्टी लुक भी लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में कंपनी के Ntorq और Jupiter को काफी पसंद किया जाता है। ये दोनों ही स्कूटर काफी शानदार माइलेज और फीचर्स के साथ आते है। आइये जानते है इनके बारे में पूरी डिटेल जिससे आप अपने लिए इनमे से कोई एक स्कूटर पसंद कर सके।

TVS Jupiter

TVS Jupiter में आपको 124.8cc का इंजन दिया गया है जो 50 Kmpl का माइलेज देता है। इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 5.1 लीटर क्षमता के साथ आता है। इसका इंजन 8.04 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 83,854 रुपये है।

TVS Jupiter फीचर्स

TVS Jupiter में आपको 12 इंच अलॉय व्हील, 33 लीटर अंडर सीट बूट स्पेस, जबरदस्त हैंडलबार, रियर सीट बैक रेस्ट, डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल पीस सीट, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक आदि दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Ntorq

TVS के Ntorq मॉडल में आपको 124.8cc का इंजन मिलता है जो 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक और 41 kmpl का माइलेज मिलता है। इसका वजन 118 किलो है और इसकी शुरुआती कीमत 87,135 रुपये (एक्स शोरूम) है।

TVS Ntorq फीचर्स

TVS Ntorq में आपको डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल पीस सीट, बूट लैंप, अलॉय व्हील, ड्रम ब्रेक, सिंपल हैंडलबार, डिज़ाइनर टेललाइट, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, बोल्ड फ्रंट लुक, बड़ा लेग स्पेस, बड़ी हेडलाइट और ड्यूल कलर ऑप्शन जैसे फीचर्स दिए गए है।