Yamaha Scooters : Yamha कंपनी अपने अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और आकर्षक लुक के लिए जानी जाती है। इसे दो स्कूटर ऐसे है जो 90,000 रुपये से कम कीमत में आते है। अगर आपको भी अपने लिए बजट में कोई टू व्हीलर खरीदना है तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते है। आइये जानते है Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR के बारे में विस्तार से…..
Yamaha Fascino 125 इंजन व माइलेज
Yamaha Fascino 125 में आपको 125cc इंजन मिलता है जो 8.04 Ps की पावर और 10.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 5.2 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 49 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Yamaha Fascino 125 फीचर्स
Yamaha Fascino 125 में आपको एनालॉग मीटर, USB चार्जर, वॉइस असिस्ट, अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और अंडर सीट 21 लीटर बूट स्पेस, LED लाइट्स, सिंपल हैंडलबार और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। इसके अलावा अलॉय व्हील, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।
Yamaha Ray ZR 125 इंजन और माइलेज
Yamaha के दूसरे स्कूटर Ray ZR 125 में आपको 125cc का इंजन मिलता है जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 85,030 रुपये है और ये आपको 49 kmpl का माइलेज देता है।
Yamaha Ray ZR 125 फीचर्स
Yamaha Ray ZR 125 में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हैजर्ड लैंप फंक्शन, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, 9 कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील, साइड स्टैंड और इंजन कट-ऑफ फंक्शन, डिजिटल कंसोल, स्टार्ट एंड स्टॉप बटन, टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए है।