Punch की औकात दिखाने आ रही Hyundai की ये Electric Car, फुल चार्ज पर चलेगी 355Km..

Hyundai Inster Electric Car : साउथ कोरियन कल निर्माता कंपनी हुंडई लोगों के बीच काफी फेमस है और अब ये अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार का नाम Inster EV है। आइये आपको बताते है कि इस इलेक्ट्रिक कार को किस बैटरी, रेंज में पेश किया जायेगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है? इसके साथ ही इसे किस प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा?

पेश हुई नई EV

Hyundai ने ग्लोबल स्तर पर अपनी नई EV Inster को पेश किया है। इस कार को ए सेगमेंट सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर Busan International Mobility Show 2024 में पेश किया गया है। पहली बार में ये Hyundai कैसपर जैसी दिखाई देती है।

कैसे मिलेंगे फीचर्स

कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस कॉम्पैक्ट ईवी में आपको 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस चार्जिंग, 50-50 स्प्लिट सीट्स, एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्‍टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, 15 इंच व्‍हील्‍स, एंबिएंट लाइट्स, Sunroof, ADAS और NFC, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, थ्री स्‍पोक मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बैटरी और रेंज

जानकारी के अनुसार Hyundai Inster EV में 42 kWh और 49 kWh के दो बैटरी पैक मिलेंगे। इससे कार को 355 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है। इसमें दी गई मोटर 97 PS की पावर और 115 PS की पावर के साथ 147 Nm टॉर्क जनरेट मिलता है। इसे 120 kW के DC चार्जर से मात्र 30 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

कब तक होगी लॉन्च

सबसे पहले साउथ कोरिया में इसी गर्मी के मौसम में इसे पेश किया जायेगा। इसके बाद कंपनी की ओर से इसी साल में इस कार को यूरोप, मिडल ईस्‍ट और एशिया पैसिफिक में भी लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन भारत में अब तक इसकी लॉन्चिंग की जानकारी नहीं मिली है और उम्मीद है कि अगले साल इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा।