Kawasaki W230 : अब भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Kawasaki अपनी एक नई और धाँसू बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका नाम W230 है। भारतीय बाजार में Kawasaki W230 इस सेगमेंट में मौजूद Royal Enfield और Honda की बाइक्स को टक्कर देने वाली है। आइये जानते है इसके फीचर्स, इंजन, कीमत और अन्य जानकारी….
बाइक में है दमदार इंजन
Kawasaki W230 में आपको 233cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 20hp मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 20.6Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों तरफ ड्यूल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है।
कैसे है फीचर्स और खासियत
आपको बता दें कि कंपनी Kawasaki W230 को खास तौर से सफेद कलर में पेश कर रही है। इसके फ्यूल टैंक पर एक काली पट्टी और दो सीट कवर दिए गए है। इसके अलावा बाइक क्रॉक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स के साथ आएगी। इसके साथ Kawasaki W230 में डिजिटल डिस्प्ले, हेडलाइट बेजल, एग्जॉस्ट पाइप, हैंडलबार और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी होगी कीमत
मिली जानकारी के अनुसार Kawasaki W230 की एक्स शोरूम प्राइस 1.22 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला Royal Enfield 350 और 350cc रेंज की अन्य बाइक्स से होगा।