Maruti Suzuki Electric SUV : देश की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी eVX की टेस्टिंग कर रही है, जिसे कई बार देखा जा चुका है। इसके कई सारे नए स्पाई शॉट्स भी लिए गए है जिसमें EV काफी शानदार नजर आ रही है। इसे बेहद खास तरह से डिज़ाइन किया गया है। आइये जानते है इसके बारे में…..
नया 5 स्पोक डिज़ाइन
तस्वीरों में देखा गया है कि नई Hyundai Creta EV रायवल में अलॉय व्हील के लिए नया 5 स्पोक डिज़ाइन होगा। इसी आधार पर Maruti Suzuki eVX में भी ये डिज़ाइन दिया जायेगा। इसके साथ ही मिड साइज की इलेक्ट्रिक SUV को साइड प्रोफाइल और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग मिलेगी।
नई eVX की खासियत
नई Maruti eVX में LED हेडलैंप, टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए फ्रंट और रियर बंपर, C पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, फ्रेश सेंटर कंसोल, ड्यूल टोन अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड़ के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरिसट मिलेंगे।
मोटर और पावर
Maruti Suzuki eVX में 55kWh से 60kWh तक का बड़ा बैटरी पैक हो सकता है जो सिंगल चार्ज में आपको 500 किमी तक की रेंज दे सकता है।
किससे होगा मुकाबला
नई Maruti Suzuki eVX का मुकाबला अपकमिंग Hyundai Creta EV, Honda Elevate EV और Tata Harrier EV से होगा।